Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application – ओनलाइन ऐप्लिकेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम जो नरेंद्र मोदी ने लोंच की थी ये योजना उन लोगों के लिए जिन के पास अपने घर नहीं है ये योजना सब के के लिए मकान के नाम से भी जानी जाती है. ये योजना २०१५ में लोंच हुई थी ये २०२२ तक चलेगी. तो हम यह ये बता रहे है के इस योजना का आप केसे लाभ ले सकते है .
Pradhan Mantri Awas Yojana का ऑन लाइन आवेदन
स्टेप-१ : सब से पहेले ओफ़िश्याल साइट : http://pmaymis.gov.in/ पर जाए
स्टेप-२ : ऊपर से मेन्यू में से Citizen Assessment ओपसन पर जाए वहाँ दो ओपसन होगे
स्टेप-३ : उस के बाद अपना आधार नम्बर डाले बिना स्पेस के
स्टेप-४ : उस के नया पेज ओपन होगा
स्टेप-५: वहाँ पे अपनी सारी डीटेल जेसे के नाम,कोंटक नंबर और बेंक डीटेल सब
स्टेप-६ : सब इंफ़ोरमेसन डाल ने बाद सेव करे और जो केपचा आए वो डाले
स्टेप-७ : बाद में अपनी ऐप्लिकेशन का प्रिंट निकला ले जो बाद में काम आएगा
How to Check PMAY Application Status
जो आप ने ओनलाइन ऐप्लिकेशन की है उस का स्टेट्स जान ना है तो केसे जाने, जेसे के आप की अप्लिकेशन का स्टेटस किया है किया हुआ है तो वो जान ने के लिए दो रास्ते है
- आप ने जब अप्लिकेशन की उस टाइम आप को एक अप्लिकेशन नंबर मिला होगा वो साइट पे डाल के देख सकते है
- और आप की पर्सनल डीटेल जेसे आप के आइडि प्रूफ़ में जो नाम है वो डाल के भी देख सकते है
Check the Status of the PMAY Scheme with Application Number
स्टेप-१ : सब से पहेले जो ओफ़्फ़िशायल साईंट पे जाए http://pmaymis.gov.in/Track_Application_Status.aspx और वह पे ‘Citizen Application’ पे जाए वहाँ से चेक स्टेटस पे जाए
स्टेप-२ : वह पे दो ओपसन होगे एक “ ‘By name, father’s name or ID type’ and ‘By application number’.
स्टेप-३ : By application number’ को सिलेक्ट करे
स्टेप-४ : वह पे अपना ऐपलिक्शन नम्बर डाले और सब्मिट करे
स्टेप-५ : उस के बाद आप के ऐप्लिकेशन का जो भी स्टेटस है वो दिखाई देगा
Documents Required for PMAY : किया किया Documents चाहिए PMAY Scheme की अप्लिकेशन के लिए
- आधार कार्ड होना आवश्यक है, आधार कार्ड के बिना अप्लाई नहीं कर सकते
- KYC Documents चाहिए जेसे के PAN कार्ड, वोटर आइडि कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी जो आप का residential proof होना आवश्यक है
- अगर आप मायनॉरिटी कोन्यूनिटी से है तो उस का प्रूफ़ होना चाहिए
- अगर आप आर्थिक रूप से असमर्थ है तो उस का प्रूफ़
- पगार की स्लीप
- अगर आप इनकोमटेक्ष फ़ाइल करते है IT return statements
- प्रोपर्टी की वेलयूसन
- बेंक का स्टेटमेण्ट
- जो अप्लाई कर रहा है उस के पास अपना पक्का घर नहीं है का प्रूफ़
- और अप्लाई करने वाला नया मकान ये स्कीम के तहत बना रहा है उस का प्रूफ़
अगर आप अप्लाई कर रहे है तो कोई भी ग़लत माहित ना दे आगे जाके आप के लिए मिश्किले हो सकता है और जियादा माहित के लिए http://pmaymis.gov.in/ ओफ़िशाल साइट पे जाके वह से ले सकते है यहाँ पे हमने थोड़ी ब्रीफ़ महिति ही आप को दी है Pradhan Mantri Awas Yojana जुड़ी पूरी इफ़ोरमेशन आप को ओफ़िश्याल साइट से मिल जाएगी. और किसी bicholiyo बात में आके किसी को भी कोई पैसा ना दे.
अगर कोई आप को ऐसा बोले मज़े पैसे दो में आप का Pradhan Mantri Awas Yojana में अप्लिकेशन पास करवा दूँगा तो ऐसे नहीं नहीं होगा
Leave a Reply